Friday, September 11, 2009

MY WELL WISHES TO INDIAN ENGINEERS

भारतीय अभियंताओं को मेरी शुभकामनाएं !

साहित्याकारों और कवियों ने हर कार्य पर खूब लिखा ! पर 'भारतीय अभियान्ता' जो उन्नति की नींव हैं शायद कम ही कहा गया ! यह कविता मैं भरतीय अभियंताओं को समर्पित करता हूँ !

क़दम तेरा रुकने ना पाए भारत के उत्थान में ---
रीत ईमान की छोर न देना अंधी मैं तूफ़ान मैं ---
क़दम तेरा----
खुदा करे तुम भवनों का कुछ कुछ एसा निर्माण करो ---- झटका झेलें भोंचालों का , कम लगत का ज्ञान भरो ---- बच्चा बच्चा जहाँ लगा हो --- भारत के की पहचान मैं -- रीत ईमान की छोर न देना अंधी मैं तूफ़ान मैं ---
क़दम तेरा----

इधन को धरती पे बचाने का भी थोड़ा काम करो !
वेस्ट से बिजली , डेम , गैस , व सडकों का निर्माण करो !
अभियंता के हक को दिलाने का भी थोड़ा काम करो ! भारत को अब स्वर्ग दिलाने का भी थोड़ा काम करो ! बस्ती बस्ती जहाँ लगी हो --
दाता के गुण गान मैं --
रीत ईमान की छोर्ड न देना --
अंधी मैं तूफ़ान मैं--
क़दम तेरा----

No comments: