Monday, March 28, 2011

फ़िक्र ऐ रेआया



झूट खिला जब से मेरी ज़ात मैं !
प्यार महकने लगा बिन बात मैं!

सिफ्फरिशी धुन ही बुरी दोस्तों !
दखल न दो रुत्बी अनायात मैं !

हाथ मैं सच्चे की लिए डिग्रियां!
झुक के चलो जम्हूरी सौगात मैं !

सच न कहो गे तो कमाओ गे दाम!
रिश्वतें बटती नहीं खैरात मैं !

कानूनी खुशरंग हवा क्या चली !
घुस देहेकने लगा जज्बात मैं !

मांग के गुराबा की आवाज़ दौलतें !
खर्च न करना सही औकाफ मैं ,


फितना ऐ आरिफ ने लगे है बांग
फिकरे रेआया लिए एहसास मैं !

No comments: